ओखी प्रभावितां के लिए योगी ने पीएम राहत कोष में दिए पांच करोड़

योगी ने पीएम राहत कोष
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को लक्षद्वीप एवं अन्य राज्यों में चक्रवाती तूफान ’ओखी’ से प्रभावित लोगों की मद्द के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमडीआरएफ) से पांच करोड़ रुपये का चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के लिए सौंपा।
इसकी जानकारी सीएम योगी ने अपने ट्वीटर पर भी साझा की। सीएम की इस मद्द के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने धन्यवाद किया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका आभार जताया। 

तूफान के चलते गुजरात नहीं जा सके योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित 14 नगर निगमों के महापौर एवं अमेठी नगर पंचायत व अमेठी जिले की जायस नगरपालिका परिषद् के अध्यक्ष का गुजरात दौरा ओखी तूफान की वजह से रद्द हो गया है।
बता दे कि आज हुई मुलाकात के बाद सभी को गुजरात रवाना होना था लेकिन तूफान की आशंका के चलते उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद सीएम योगी समेत सभी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर लखनऊ लौट आएं हैं।

Related posts

Leave a Comment