लखनऊ। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की दिल्ली ईकाई द्वारा लखनऊ स्थित एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार वर्तमान में भारत सरकार के मंत्रियों के सरकारी आवास पर कुल 495 एयर कंडीशनर (एसी) लगाये गए हैं। इसमें प्रधानमंत्री के आवास पर लगे एसी की संख्या शामिल नहीं है।दरअसल, नूतन ने प्रधानमंत्री तथा विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों को प्रदान किये गए एयर कंडीशनर तथा वाहनों की संख्या मांगी थी। शेष बिन्दुओं पर अभी सूचना नहीं दी गयी है।वर्तमान में केंद्रीय मंत्रिमंडल में 75 मंत्री हैं जिसमे 27 कैबिनेट, 11 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री तथा 37 राज्य मंत्री शामिल हैं। इस प्रकार औसतन प्रति केंद्रीय मंत्री के सरकारी आवास पर 6.6 एयर कंडीशनर दिए गए हैं।
केंद्रीय मंत्रियों के बंगलों में लगे हैं 495 सरकारी एयर कंडीशन
