नई दिल्ली। आज भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने पुष्पांजलि समर्पित कर उन्हें याद किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1956 के दिन भीमराव अंबेडकर का निधन हो गया था। वे समाज में रह रहे कमजोर वर्गों और दलितों के भलाई के लिए संघर्ष करने के लिए जाने जाते थे। समाज से छुआछूत और अंधविश्वास को दूर करने और समानता स्थापित करने में भीमराव अंबेडकर का अहम स्थान रहा है।
बी.आर.अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
