एनएसजी और सीआईएसएफ के पास होगा वीवीआईपी सुरक्षा का जिम्मा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लिए एक अहम फैसला लिया गया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस से 100 वीवीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा अगले वर्ष के अंत तक ले कर सीआईएसएफको सौंप दिया जाएगा। नोट में कहा गया है कि एनएसजी की ओर से ऐसे विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा दी जाती रहेगी जो अति जोखिम वाली श्रेणी में आते हैं। इस श्रेणी में कौन कौन आता है, इसकी समय समय पर समीक्षा की जाती रहेगी। सीआरपीएफ की वीवीआईपी सुरक्षा वाली सूची में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिनेश्वर शर्मा, लालू प्रसाद, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी आते हैं। सीआपीएफ को वीवीआईपीसुरक्षा की जिम्मेदारी 2014 में सौंपी गई थी। वहीं आईटीबीपी के पास सिर्फ 17 हाई प्रोफाइल हस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा है। इनमें जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीपीआईएम नेता यूसुफ तारिगामी शामिल है।

Related posts

Leave a Comment