मोदी पर दिए अपने बयान से अय्यर दुखी, कहा-हर सजा भुगतने को तैयार

नई दिल्ली। पीएम मोदी के खिलाफ  अभद्र टिप्पणी करने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निकाले जाने के बाद मणिशंकर अय्यर लगातार माफी मांग रहे हैं।शुक्रवार को मणिशंकर अय्यर का इस पर बयान आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अय्यर ने कहा कि पीएम मोदी पर मेरे बयान से अगर कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान हुआ है तो मैं इसके लिए दुखी हूं। अय्यर ने कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था कि मैं किसी की भावना को ठेस पहुंचाऊं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस मुझे जो भी सजा देगी वह स्वीकार है। वहीं गुजरात की एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर अपना और पार्टी का रुख साफ किया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पीएम की कुर्सी का आदर करती है। पार्टी में पीएम के खिलाफ गैर मर्यादित बयान कोई नहीं दे सकता। मोदी जी हमारे बारे में कुछ भी कह सकते हैं, इसलिए हमने मणिशंकर अय्यर पर सख्त कार्रवाई की।

Related posts

Leave a Comment