कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाए जाएंगे 23 हजार बंकर: जितेन्द्र

जम्मू। केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सीमा पार से होने वाली गोलीबारी से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक 23,000 से अधिक निजी और सामुदायिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा। कठुआ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा, सीमा पार (पाकिस्तान) से गोलीबारी के दौरान सीमा पर रहने वाले लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट हीरानगर में कुल 19,000 निजी बंकरों और 4,700 सामुदायिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास परियोजनाओं को केवल शहरी इलाकों में ही सीमित नहीं किया है बल्कि ग्रामीण इलाकों को भी उसका अधिकार मिल रहा है।

Related posts

Leave a Comment