यरूशलम। यरूशलम को इजराइल की राजधानी की मान्यता संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा को लेकर पश्चिम एशिया और दूसरी जगहों पर ताजा विरोध प्रदर्शन हुए। ट्रम्प सरकार की घोषणा की दुनिया भर में निंदा हुई है और फिलस्तीनी क्षेत्रों में अशांति शुरू हो गयी। ट्रम्प के इस फैसले के दुष्परिणामों की लगातार चेतावनी दे रहे तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एदोआन ने भी विरोध करते हुए इजराइल को आतंकी देश और बच्चों की हत्या करने वाला देश कहा। इसी बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ट्रम्प की घोषणा के बाद अपने पहले विदेश दौरे के तहत यूरोप पहुंचे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैक्रां से पेरिस में और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से ब्रुसेल्स में बातचीत करेंगे। बुधवार को हुई ट्रम्प की घोषणा के बाद से फलीस्तीनी क्षेत्रों में संघर्षों या गाजा पट्टी से दागे गए रॉकेटों के जवाब में किए गए इजराइली हवाई हमले में चार फिलस्तीनी मारे गए हैं।जॉर्डन, तुर्की, पाकिस्तान और मलेशिया सहित कई मुस्लिम एवं अरब देशों में भी हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को बांग्लादेश, लेबनान, इंडोनेशिया, मिस्र और फिलस्तीनी क्षेत्रों में और विरोध प्रदर्शन हुए।वहीं इसाइयों के सर्वोच्च धर्म गुरू पोप फ्रांसिस ने ट्रम्प की घोषणा को लेकर विवेक और समझदारी की दोबारा अपील की। वेटिकन द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, पोप हर किसी से विवेक और समझदारी दिखाने की अपील करते हैं और प्राथनाएं करते हैं कि दुनिया भर के देश इस महत्वपूर्ण समय में हिंसा के ताजा दौर को देखते हुए अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं।बयान में कहा गया कि पोप यह बात दोहराते हैं कि इजराइलियों और फिलस्तीनियों के बीच समस्या का समाधान बातचीत के ही जरिये हो सकता है।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...