नयी दिल्ली। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद में साबरमती नदी से सी-प्लेन के जरिए उड़ान भरने पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन सीप्लेन से उड़ान भरकर धरोई डैम पहुंचे। वहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर में प्रार्थना की। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के वास्तविक मुद्दे भूल गए हैं। कांग्रेस ने पीएम मोदी के सी-प्लेन से उड़ान भरने को हवा-हवाई बताया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर से दर्शन करने के बाद अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी मंगलवार को पहले अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचे और यहां से सी-प्लेन के जरिए धरोई डैम पहुंचे। करीब 30 मिनट की यात्रा के बाद पीएम मोदी धरोई डैम पहुंचे और यहां से वह अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी अब से थोड़ी देर में अंबाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए कैंसिल कर दिया गया था। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा। बुधवार को दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...