न्यूयॉर्क। फेमिनिज्म को वर्ष 2017 के लिए मरियम वेबस्टर के साल के सबसे लोकप्रिय शब्द के तौर पर चुना गया है. इस शब्दकोश ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. शब्दकोश ने बताया कि इस साल समाचारों में यौन उत्पीडऩ की खबरों के बढ़ जाने के बीच इस शब्दकोश में साल भर फेमिनिज्म शब्द को सबसे ज्यादा बार ढूंढा गया.मरियम वेबस्टर डॉट कॉम के मुताबिक फेमिनिज्म या नारीवाद को लिंगों की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक बराबरी के सिद्धांत और महिला अधिकारों और हितों के लिए संगठित गतिविधि के तौर पर परिभाषित किया गया है.मरियम वेबस्टर के संपादक एवं कोश-निर्माता पीटर स्कोलोवस्की ने कहा, इस शब्द को ढूंढे जाने में हुई बढ़ोतरी हमें बताती है कि कई लोग इस शब्द में दिलचस्पी रखते हैं, यह आसामन्य वृद्धि इसके पीछे के कारणों की तरफ इशारा करती है. उन्होंने बताया, मरियम वेबस्टर किसी खास शब्द में लोगों की दिलचस्पी को संख्या के आधार पर वर्ष का शब्द तय करता है. हमारा ऑनलाइन शब्दकोश हमें हर महीने ढूंढे जाने वाले लाखों शब्दों में लोगों की संकलित जिज्ञासा के बारे में बताता है. इस साल नौ और ऐसे शब्द थे जिन्हें शब्दकोश में सबसे ज्यादा बार खोजा गया. इनमें कॉम्पलिसिट, रिक्यूज, एंपैथी, डोटार्ड, सिजिगी, जाइरो, फेडरलिज्म, हर्रिकेन और गैफे जैसे शब्द शामिल हैं. पिछले साल मरियम वेबस्टर का सबसे लोकप्रिय शब्द सर्रियल था.
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...