राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार संसद पहुंचे अमित शाह

अमित शाह

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संसदीय सत्र में शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ राज्यसभा की पहली पंक्ति में जगह दी गई है। शाह को जो सीट दी गई है, उस पर पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बैठते थे।

उनके उच्च सदन का सभापति बन जाने से खाली सीट भाजपा अध्यक्ष को दी गई है। राज्यसभा सचिवालय ने नए सदस्यों के बैठने की व्यवस्था कर दी है। शाह के पहली पंक्ति में आने से जहां सत्ताधारी पक्ष अब ज्यादा मजबूती से अपनी बात कह सकेगा, वहीं विपक्ष के तीन वरिष्ठ नेताओं की पहली पंक्ति में गैरहाजिरी से विरोधी खेमे को नुकसान होगा। इनमें जदयू के बागी नेता शरद यादव की संसद सदस्यता जहां खत्म कर दी गई है, वहीं माकपा के सीताराम येचुरी रिटायर हो गए हैं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसी साल जुलाई में अपनी आवाज दबाए जाने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। नीतीश कुमार के जदयू के राजग में शामिल हो जाने से इसके सदस्य अब विपक्षी बेंचों की जगह सत्ता पक्ष में बैठेंगे।

Related posts

Leave a Comment