फ़िल्म ग़ालिब से अपने फिल्मी कार्रियर का आगाज कर रहे है निखिल पितले , शाहरुख़ खान को अपना आयडियल मानने वाले निखिल हिंदी फिल्म जगत में उनके जैसा ही नाम कमाना चाहते हैं ।
इलाहाबाद : कश्मीर भारत में फिल्म कारों के बीच हमेशा से एक चर्चित विषय रहा हैं कभी शूटिंग को लेकर तो कभी उसकी समस्याओ पर फिल्म बनाने को लेकर , उसी कड़ी में अफजल गुरु भी आते हैं अफजल की फांसी के बाद उसके बेटे ने कश्मीर में दसवी की परीक्षा में टॉप किया यही से इस विषय पर लेखक धीरज मिश्र को फिल्म बनाने का ख्याल आया । फिल्म ग़ालिब में ग़ालिब की भूमिका निखिल पितले निभा रहे है यह उनकी पहली फिल्म होगी ।
निखिल को जब ग़ालिब आफर हुयी तो उन्हें यह एक मजाक लगा , निखिल के शब्दों में मैं धीरज सर से चापेकर ब्रदर्स के समय मिला उस वक़्त मुझे फिल्म में एक छोटा सा रोल आफर हुआ लेकिन चूँकि इस भूमिका के लिए सर के बाल मुंडवाने थे सो मैं उसके लिए तैयार नहीं था इस बात को याद कर आज हँसता हूँ । ग़ालिब की कहानी जब उन्होंने मुझे सुनाई तो मेरा पहला सवाल यह था की ग़ालिब की भूमिका कौन कर रहा है उन्होंने तुरंत जवाब दिया तुम , मुझे लगा वो मजाक कर रहे है लेकिन कुछ ही दिनों में जब मेरे नाम से न्यूज़ आई तो मुझे यकीं हो गया ।
ग़ालिब का पहला शेड्यूल इल्ल्हाबाद में चल रहा है , इस फिल्म से रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ग़ालिब की माँ की भूमिका में हैं वो पच्चीस साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं । बतौर निखिल जब वो दीपिका जी से मिलने उनके घर गए तो वो नर्वस थे लेकिन पहली मुलाकात में ही वो एक माँ के तौर पर ही पेश आई जिससे शूटिंग में सारा डर जाता रहा ,शाहरुख़ खान को अपना आयडियल मानने वाले निखिल हिंदी फिल्म जगत में उनके जैसा ही नाम कमाना चाहते हैं । ग़ालिब के बाद वो धीरज मिश्र की अगली फिल्म मोक्ष में भी नज़र आने वाले हैं ।