तीन दिवसीय पटना दौरे पर अन्ना हजारे, 19 को होगी जनसभा

पटना। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अपनी तीन दिवसीय दौरे पर रविवार की देर शाम को पटना आ रहे हैं। उनकी सभा मंगलवार को पटना में होगी। लेकिन, सभा स्थल को लेकर अभी तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। अन्ना हजारे रविवार की शाम में पटना आएंगे। वे सोमवार को 11 बजे बिहार विद्यापीठ में छात्रों से मिलेंगे और राजेन्द्र प्रसाद के संग्रहालय को भी देखेंगे। फिर, अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को पॉलसन में किसानों को संबोधित करेंगे। विदित हो कि जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले अन्ना की सभा के लिए पहले मिलर हाई स्कूल का मैदान तय किया गया था। लेकिन, सरकार द्वारा मैदान का आवंटन न करने के कारण सभा स्थल को बदल कर दीघा के पॉलसन के समीप कर दिया गया। इस बीच प्रशासन द्वारा पॉलसन के पास अन्ना को सभा करने की इजाजत नहीं देने की बात उठी। हालांकि, मोर्चा के संयोजक संजय सिसोदिया ने बताया कि सभा स्थल में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment