गुजरात चुनाव परिणाम से पहले फिर उठा ईवीएम का मुद्दा, हार्दिक पटेल ने लगाया गंभीर आरोप

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे। नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है। नतीजों से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने एग्जिट पोल और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़ा कर दिया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा चुनाव हार रही है। हार्दिक ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हाथों करीब 5000 ईवीएम के सोर्स कोड से हैकिंग की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी हार्दिक पटेल ने ईवीएम को लेकर भाजपा पर आरोप लगा चुके हैं। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है। भाजपा चुनाव हार रही है। ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई, तो भाजपा को 82 सीट मिल रही हैं। हार्दिक पटेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने दूसरा ट्वीट कर कहा कि गुजरात में भाजपा की हार का मतलब भाजपा का पतन है। ईवीएम में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई सवाल ना उठाए। हार्दिक ने सवाल किया है कि वीवीपैट का इस्तेमाल क्यों किया गया। इनका इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए तब किया जाता है, जब कहीं कोई गड़बड़ी होती है। वीवीपैट की प्रमाणिकता के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल ना दिए जाने के फैसले पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें कोर्ट का ये फैसला समझ नहीं आया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment