नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान जल्द ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नए बने साइकल ट्रैक पर साइकल चलाते हुए दिखेंगे। ई-साइकल को लोकप्रिय बनाने की सरकार की पहल के ब्रैंड ऐंबैसडर के रूप में सलमान स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देंगे। ई-वाहनों की वाहनों की वकालत करने वाले मोदी मंत्रिमंडल के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार साइकलिंग को परिवहन के एक स्वस्थ विकल्प के रूप में प्रोत्साहित करना चाहती है। एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर से लैस ई-साइकिल का इस्तेमाल सामान्य साइकल के मुकाबले ज्यादा दूरी तय करने के लिए किया जा सकता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कहा, सलमान ने इस मुद्दे पर मेरे साथ चर्चा की। वह ई-साइकिल निर्माण के पहलुओं पर भी गौर कर रहे हैं। इससे जनमानस के बीच बड़ी जागरूकता पैदा होगी।सूत्रों ने कहा कि सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ई-साइकिल निर्माताओं के साथ गठजोड़ को लेकर बातचीत कर रही है। गडकरी ने कहा कि 2 से 3 साल पहले जब उन्होंने पर्यावरण अनुकूल ईंधन के बारे में बात करना शुरू किया था। लोगों ने अब इसके लाभ को महसूस करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, अन्य पर्यावरण अनुकूल ईंधन के अलावा ई-वाहन लाना मेरा सपना है। गडकरी ने कहा कि भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले चरण में 2.5 मीटर चौड़ा साइकल ट्रैक है और इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है। लगभग सभी नए राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर अलग साइकिल ट्रैक होगा और जो लोगों को अंतिम दूरी तक साइकिल से जाने के लिए प्रेरित करेगा। यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभदायक है। उन्होंने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा साइकल इस्तेमाल करने की अपील की।
Related posts
-
मानव -उत्थान बना जिनका दिव्य युग-धर्म
चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ एसोसिएट एडिटर) ICN GROUP खनेरी,शिमला हिल्स: ऋषि -सत्ताओं की विशेष कृपा का पात्र... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट... -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: उच्च रक्तचाप और योग
नितिन कुमार ’हिन्दुस्तानी’ 21 वीं सदी के वर्तमान परिवेष में मानव जाति में उच्च रक्तचाप एक...