नईदिल्ली। देश की लोकप्रिय मोटरसाइकल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में स्टेल्थ ब्लैक क्लासिक 500 मोटरसाइकल के 15 लिमिटेड एडिशन पेश किए जिसकी कीमत 1.9 लाख रुपये रखी गई। कंपनी ने हाल ही में इसकी ऑनलाइन बिक्री की। खास बात यह है कि सेल शुरू होने के 15 सेकंड के भीतर ही कंपनी की सारी बाइक्स बिक गईं। इस सेल के लिए 2 हजार से भी ज्यादा ग्राहकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन 15 सेकंड के अंदर ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया।कंपनी की यह लिमिटेड एडिशन बाइक एनएसजी कमांडो के एक विशेष अभियान का हिस्सा थीं। इसके तहत इन बाइक्स से देशभर में 8,000 किमी की दूरी को कवर किया गया। इसे 15 बहादुर ब्लैक कैट एनएसजी कमांडोज ने चलाया और नागरिकों के बीच आतंक के खिलाफ संयुक्त जिम्मेदारी का संदेश फैलाया।यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पर आधारित है और इसमें पिछले वील्ज में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इन 15 बाइक्स पर एनएसजी की चिह्न लगा है जिससे ये सेल में लगने वाली 500 बाइक्स में बिल्कुल अलग दिखाई दें।
Related posts
-
मानव -उत्थान बना जिनका दिव्य युग-धर्म
चन्द्रकान्त पाराशर (वरिष्ठ एसोसिएट एडिटर) ICN GROUP खनेरी,शिमला हिल्स: ऋषि -सत्ताओं की विशेष कृपा का पात्र... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट... -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: उच्च रक्तचाप और योग
नितिन कुमार ’हिन्दुस्तानी’ 21 वीं सदी के वर्तमान परिवेष में मानव जाति में उच्च रक्तचाप एक...