ओखी पीडि़तों से मिलने पीएम मोदी मैंगलोर से लक्षद्वीप पहुंचे

तिरुवनंतपुरम। सोमवार को मैंगलोर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी मंगलवार की सुबह ओखी तूफान प्रभावित इलाकों के दौरे पर लक्षद्वीप पहुंच चुके है। पीएम मोदी वहां पर एजेंसियों की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्यों की जायजा लेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे।  मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लक्षद्वीप के लिए निकलते हुए दिखाया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी सोमवार की रात को मैंगलोर पहुंचे थे। पिछली रात को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-कर्नाटक के मैंगलुरू के लिए निकल रहा हूं। मैं लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे और ओखी से हुई बर्बादी के बाद उपजे हालात की समीक्षा करूंगा। इसके साथ ही, ओखी तूफान के पीडि़तों, मछुआरों, किसानों, अधिकारियों और जनता के प्रतिनिधियों से मुलाकात करुंगा। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र आपदा प्रभावित इलाकों में स्थिति पर नियंत्रण के लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित कराने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जब से ओखी तूफान ने दस्तक दी है केन्द्र सरकार चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी कर रही है और पर्याप्त राहत और बचाव कार्यों को में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित राज्य के सरकारों से लगातार संपर्कों में हैं और पीडि़त लोगों की इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts