नई दिल्ली। संसद के शीत सत्र में मंगलवार को लोकसभा में लालू यादव का सुरक्षा मामला और एफआरडीआई बिल का मुद्दा उठाया जाएगा। इसी क्रम में जहां बिल की वापसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा संसद के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं राजद सांसद जेपी यादव ने लालू यादव की सुरक्षा मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दे दिया है। तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता मंगलवार को संसद में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने मांग रखी है कि फिनांशल रिज्योलूशन एंड डिपॉजिट इंश्योरेंस विधेयक को वापस लिया जाए। इस साल अगस्त में संसद में पेश किया गया वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (एफआरडीआई) विधेयक 2017 सुर्खियां बना हुआ है और इसकी वजह इसका विवादास्पद बेल-इन क्लॉज है। एफआरडीआई बिल का उद्देश्य वित्तीय संस्थानों जैसे कि बैंक, बीमा कंपनियों, गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवाओं (एनबीएफसी) कंपनियों और स्टॉक एक्सचेंज जैसे संस्थानों की दिवालिया होने के मामले में देखरेख के लिए एक ढांचा तैयार करना है। गौरतलब है कि इस बिल को सबसे पहले इस साल अगस्त में लोकसभा में पेश किया गया था।
संसद में गूंजेगा लालू यादव का सुरक्षा मामला व एफआरडीआई बिल, टीएमसी ने किया प्रदर्शन
