मनुष्य को चांद-मंगल पर ले जाएगा रॉकेट ‘फॉल्कन हेवी’

न्यूयॉर्क। दिग्गज तकनीकी कंपनी स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल में दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। 27 इंजन वाला यह रॉकेट ‘फॉल्कन हेवी’ के नाम से जाना जाएगा। इसे फॉल्कन 9 नामक तीन रॉकेट को मिलाकर बनाया गया है।
मस्क को उम्मीद है कि यह रॉकेट मनुष्यों को चांद और मंगल ग्रह तक ले जा सकेगा। 40 फीट चौड़े और 230 फीट लंबे इस रॉकेट को फिलहाल अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर में रखा गया है। यहां स्पेसएक्स के हैंगर में इस रॉकेट को जनवरी में परीक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है। मस्क ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कीं और बताया कि इस फॉल्कन हेवी को ठीक उसी जगह से लॉन्च किया जाएगा, जहां से ‘सैटन 5 अपोलो 11 मून रॉकेट’ को लॉन्च किया गया था।
मंगल ग्रह की ओर भेजेंगे कार!
एलन मस्क ने बताया कि वह रॉकेट के साथ मंगल ग्रह की ओर अपनी टेस्ला कंपनी की रोडस्टर कार भी लॉन्च करेंगे। यह एक स्पो?ट्र्स कार है और एक बार चार्जिंग में यह एक हजार किमी की यात्रा कर सकती है। 1.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की अधिकतम रफ्तार 400 किमी प्रतिघंटे है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment