इराक और सीरिया में आईएसआईएस को कुचल दिया गया है : टेरीजा मे

लंदन। साइप्रस में क्रिसमस के दौरान सैनिकों से अचानक मिलने पहुंचीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा कि ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के प्रयासों से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह को कुचल दिया गया है। मे ने साइप्रस में ब्रिटेन के अक्रोतिरी हवाई ठिकाने पर रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) के जवानों की आईएसआईएस के खिलाफ चलाये गये अभियान ऑपरेशन शेडर और पश्चिम एशिया में आतंकवादियों की कमर तोडऩे में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये तारीफ की। उन्होंने कहा, तीन साल पहले दाएश (आईएसआईएस) ने इराक और सीरिया में खलीफा की घोषणा की थी। लेकिन आज आपके प्रयासों की वजह से तथाकथित खलीफा को कुचल दिया गया है और अब इराक और सीरिया में महत्वपूर्ण भूभाग पर उसकी पकड़ नहीं है। आपको उस उपलब्धि पर गर्व करना चाहिये।

Related posts