जियो का हैपी न्यू इयर और आइडिया, एयरटेल-वोडा के लुभावने ऑफर्स

नईदिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। जियो ने 199 और 299 रुपये के हैपी न्यू इयर 2018 प्रीपेड ऑफर पेश किए हैं, जिनमें कस्मटर्स को पहले से अधिक इंटरनेट डेटा मिलेगा। 199 रुपये के डेटा प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को 1.2 जीबी हाई स्पीड 4जी डेटा प्रतिदिन देगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए सभी प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन मिलेगा।
अधिक डेटा यूज करने वालों के लिए 299 का प्लान
अधिक डेटा यूज करने वाले लोगों के लिए कंपनी ने 299 रुपये का प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए जियो ऐप्स के लिए सबस्क्रिप्शन मिलेगा। दूसरी कंपनियां भी ग्राहकों को लुभावने में कसर नहीं छोड़ रही हैं। आगे की स्लाइड्स में आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन के भी कुछ अच्छे ऑफर्स पर नजर डालते हैं।
कैशबैक दे रहा है आइडिया
आइडिया के ग्राहकों को 357 या इससे अधिक के सभी अनलिमिटेड पैक्स पर 100 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पेटीएम वॉलेट से रिचार्ज करने पर 20 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक दिया जा रहा है।
आइडिया का ?357 प्लान
इस प्लान के तहत वेब एक्सक्लूसिव (ऑनलाइन रीचार्ज पर) 100 फीसदी कैशबैक के साथ अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिल रहा है।
आइडिया का 449 रुपये प्लान
वेब एक्सक्लूसिव ऑफर 100 फीसदी कैशबैक के साथ अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉल्स, 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, 70 दिनों के लिए।
एयरटेल का ?199 और ?349 प्लान
199 रुपये के ऑफर के तहत प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी, रोमिंग इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा प्रतिदिन मिल रहा है।349 रुपये के प्लान के तहत 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी, रोमिंग इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी 3 जी/4 जी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।
एयरटेल का ?448 प्लान
इस प्लान के तहत एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी, रोमिंग इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 2 जीबी 3 जी/4 जी डेटा प्रतिदिन मिल रहा है।
वोडाफोन का ?196 और ?349 ऑफर
वोडाफोन अपने प्रीपेड ग्राहकों को 196 रुपये में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स, रोमिंग कॉल्स, 1 जीबी 4 जी/3 जी डेटा, 28 दिनों के लिए दे रहा है।349 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स, फ्री रोमिंग कॉल्स, 2 जीबी 4 जी/3 जी डेटा प्रतिदिन, 28 दिनों के लिए मिल रहा है।
वोडाफोन का 458 प्लान
458 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल्स, फ्री रोमिंग कॉल्स, 1 जीबी 4 जी/3 जी डेटा प्रतिदिन, 70 दिनों के लिए मिलता है।

Related posts

Leave a Comment