डेवाओ। फिलीपींस के दक्षिणी शहर डेवाओ के एक मॉल में आग लगने की टना में 37 लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय उप मेयर ने यह जानकारी दी। उप मेयर पाओलो दुतेर्ते ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अग्नि सुरक्षा ब्यूरो के कमांडर ने टनास्थल पर कहा कि 37 लोगों के बचने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी राल्फ कैनोय ने बताया कि चार मंजिला एनसीसीसी मॉल में सुबह आग लग गई और लोग अंदर फंस गए थे। इसकी चौथी मंजिल में एक कॉल सेंटर भी है। कैनोय ने बताया कि आग सुबह भोर से पहले भी लगी हुई थी। उन्होंने कहा, आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी थी, जहां कपड़े, लकड़ी का फनीर्चर और प्लास्टिक के बर्तन थे जिससे आग तुरंत ही फैल गई और उस पर काबू पाने में भी काफी समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि जांचकतार्ओं को आशंका है कि कॉल सेंटर में फंसे सभी लोग मारे गए हैं। क्योंकि यहां चौबीसों घंटे काम चलता है और हो सकता है कि कर्मचारियों को आग लगने के बारे में पता ही नहीं लग चल हो। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने भी अपने एक सहयोगी के साथ मॉल का दौरा किया और पीडि़तों के रिश्तेदारों के प्रति संवेदना जाहिर की। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दो दशक तक डेवाओ के मेयर रहे हैं और इसी शहर में रहते हैं।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...