मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह और सुपरस्टार सलमान खान फिल्म ‘केसरी’ में एक साथ काम नहीं कर सके, लेकिन वह फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ फिल्म बना रहे हैं।अक्षय यहां पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी के साथ पीवीआर आइकन के लॉन्च पर पहुंचे।सलमान और अक्षय फिल्म में साथ काम करने जा रहे थे, जिसमें वह नायक की भूमिका में थे और सलमान, करण के साथ फिल्म के सह-निर्माता थे।’केसरी’ से सलमान के पीछे हटने के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ”हां, हम ऐसा नहीं कर सके, मैं करण जौहर के साथ फिल्म बना रहा हूं और यही है।फिल्म के बारे में अक्षय ने कहा, ”फिल्म का शीर्षक ‘केसरी’ रखा गया है। मैं जनवरी में फिल्म पर काम करना शुरू कर दूंगा। हम ‘पैडमैन’ की रिलीज के बाद लगातार इसकी शूटिंग करेंगे।यह फिल्म सारगढ़ी के संघर्ष पर आधारित है।अगले साल 26 जनवरी को बॉक्स-ऑफिस पर नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ के साथ ‘पैडमैन’ के क्लैश के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ”दोनों फिल्में एक-दूसरे से पूरी तरह अलग हैं। नीरज पांडे (निर्देशक) प्रिय मित्र हैं।
सलमान संग केसरी में काम नहीं कर पाया: अक्षय कुमार
