छपरा : सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे ‘स्वस्थ छपरा’ कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

स्वस्थ छपरा कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन पर युवतियों को किया जायगा जागरूक ।

छपरा: आज के व्यस्त जीवन शैली मे खानपान और तनावपूर्ण माहौल के कारण किशोरावस्था मे ही युवतियों मे हार्मोनल असंतुलन बहुत आम बात है ।सामाजिक,गैरराजनैतिक संस्था के रुप मे अपनी पहचान बना चुकी सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ दिनांक 26 दिसम्बर 2017 को “स्वस्थ छपरा ” के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल मे किया जायगा ।

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम मे डॉक्टर प्रियंका शाही द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी । डॉ शाही ने कहा कि किशोरावस्था बहुत ही नाजुक संक्रमण काल का होता है, जहां बच्चा वयस्कता की दुनिया में कदम रखता है। उस समय बच्चे में कई शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक परिवर्तन हो रहे होते हैं। ये सभी परिवर्तन हार्मोन स्राव के कारण हो रहे होते हैं।इसका उनके मूड और व्यवहार पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है।हार्मोनल असंतुलन का अन्य कारण  जंक फूड और तनाव भी है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के स्थापक भवंर किशोर एवं उनकी टीम अर्चना, स्वाति, श्रे, अपूर्वा, आकांक्षा,सुप्रीत,लवली,शिखा,अर्चना,स्वाति,आकाश, अन्नपूर्णा ने पूरा सहयोग किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम को फार्मा कंपनी क्रोना रेमेडिज के रंजन श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया जायगा ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment