मॉस्को। रूस में एक मजबूत विपक्ष के तौर पर अपनी जगह पुख्ता करने वाले एलेक्से नवॉलनी पर रूस के सेंट्रल इलेक्शन कमिशन ने राष्ट्रपति चुनाव लडऩे को लेकर बैन लगा दिया है। रूस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। नवॉलनी ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद इलेक्शन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। आयोग के 12 सदस्यों ने सर्वसम्मति से नवॉलनी के राष्ट्रपति चुनाव लडऩे पर रोक लगाई है। आयोग ने नवॉलनी को एक अदालत द्वारा गबन का दोषी ठहराए जाने का हवाला देते हुए यह फैसला दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में कोर्ट ने नवॉलनी को पांच साल की सस्पेंडेड सजा सुनाई है। आयोग के एक सदस्य बोरिस एब्जेयेव ने यह प्रस्ताव पेश किया था। बोरिस ने कहा, ‘नवॉलनी का अपराध गंभीर है और इसलिए उन्हें राष्ट्रपति चुनाव लडऩे का अधिकार नहीं है। विरोध प्रदर्शन से राजनीति में आए नवॉलनी ने इस फैसले के बाद चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। नवॉलनी ने पत्रकारों से कहा, ‘हम मतदाताओं की हड़ताल की घोषणा करते हैं। हम सभी से इस चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहेंगे। हम इसके परिणामों को नहीं मानेंगे।नवॉलनी ने कहा कि वह आयोग के इस फैसले के खिलाफ अर्जी देंगे। इससे पहले रविवार को नवॉलनी ने पूरे रूस में रैली की। नवॉलनी ने रविवार को ही अपना नामांकन दाखिल किया था। नवॉलनी ने कहा, ‘मैंने कोर्ट में यह साबित कर दिया है कि मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। नवॉलनी ने आयोग से निष्पक्ष फैसला लेने की भी मांग की।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...