अध्यक्ष चुनने के लिए जनवरी में होगा शिवसेना में आंतरिक चुनाव

मुंबई। शिवसेना अपना पार्टी अध्यक्ष चुनने के लिए 23 जनवरी को आंतरिक चुनाव कराएगी। उसी दिन पार्टी संस्थापक (दिवंगत) बाल ठाकरे का जन्मदिवस है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को उपनगरीय मुंबई के रंग शारदा सभागार में एक सभा में पुनर्निवाचित किया जाएगा क्योंकि इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन नहीं होगा। अपने पिता बाल ठाकरे के नवंबर 2012 में निधन होने के बाद उद्धव ने 23 जनवरी 2013 को पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के चुनने की प्रक्रिया पूरी होने पर उद्धव अपनी नयी टीम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आंतरिक चुनाव के संबंध में राजनीतिक पार्टियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment