बिटकॉइन से जुड़ी 13 दिलचस्प बातें

नई दिल्ली। भारत में फरवरी 2017 से चर्चा में रहा बिटकॉइन एक रिकॉर्ड हाई छूने के बाद भारी गिरावट दर्ज करा चुका है। अमिताभ बच्चन उन प्रमुख नामों में शुमार हैं जिन्होंने इसके जरिए करोड़ों की कमाई की लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी कमाई स्वाहा हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर बिटकॉइन से जुड़ी तमाम बातें अब तक सामने आ चुकी हैं, लेकिन हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बिटकॉइन से जुड़ी 10 ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको शायद ही कोई बताएगा। सीमित है बिटकॉइन की सप्लाई: बिटकॉइन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसकी सप्लाई (आपूर्ति) 21 मिलियन तक ही सीमित है। अभी तक करीब 16.7 मिलियन बिटकॉइन बाजार में जारी किए जा चुके हैं। औसत रूप से 12.5 सिक्के हर दसवें मिनट में माइनिंग के जरिए जारी किए जा रहे हैं। इसमें एक बड़ा ग्लोबल कंप्यूटर नेटवर्क है जो कि एक कॉम्प्लैक्स (कठिन) एल्गोरिदम को हल कर नए बिटकॉइन रिवार्ड के रुप में देता है। बिटकॉइन माइनिंग की एनर्जी कॉस्ट है काफी ज्यादा: जैसे ही कीमतें बढ़ती हैं ज्यादा संख्या में माइनर बाजार में उतरते हैं ताकि ऊर्जा की खपत को आगे बढ़ाया जा सके। एक हालिया अनुमान बताता है कि एक बिटकॉइन के लेनदेन में करीब 215 किलोवॉट/ऑवर की ऊर्जा लागत (एनर्जी कॉस्ट) लगती है। एक आंकड़े के मुताबिक प्रति दिन 300,000 बिटकॉइन का लेनदेन होता है। अगर आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तो इसे पूरा खरीदने की जरूरत नहीं: बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट सैटोशी होती है। इसका नाम इस क्रिप्टोकरेंसी को इजाद करने वाले व्यक्ति सैटोशी नाकामोटो के नाम पर ही पड़ा है। एक सैटोशी बिटकॉइन का सौ करोड़वां हिस्सा है। यानी एक बिटकॉइन में 10 करोड़ सैटोशी होते हैं।

Related posts

Leave a Comment