सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले सरकारी कर्मियों के दिशा-निर्देश जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया के उपयोग से संबंधित कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों द्वारा दूसरों के साथ साझा की जा रही जानकारियों पर नजर रखने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है। राज्य सचिव की तरफ से जारी किए गए एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर किसी भी आपराधिक, अनैतिक या शर्मशार करने जैसी गतिविधि में संलिप्त नहीं होना चाहिए, जो सरकार की छवि खराब कर सकती है। वहीं यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को राजनीतिक गतिविधि के लिए अपना व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अपने अकाउंट से किसी राजनीतिक व्यक्ति के ट्वीट, ब्लॉग का इस्तेमाल करने से भी मना किया गया है। कर्मचारियों को किसी भी ऑनलाइन कम्युनिटी में भड़काऊ, आपत्तिजनक या असंगत पोस्ट करने से बचने का निर्देश दिया गया है। किसी सरकारी गोपनीय जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की भी मनाही है, या तो ये काम वही व्यक्ति कर सकता है जिसकी यह जिम्मेदारी होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts