मैं दोस्तों को ना नही कह सकती :मेघा जोशी

 मेघा जोशी से हुई बातचीत

 

प्र- ग़ालिब में आपकी भूमिका कैसी है?

उ- मेरी भूमिका नकारात्मक हैं वह शादीशुदा है और अपने से कम उम्र लड़के के प्यार में पड़ जाती हैं।

प्र- मैं खुदी राम बोस हूँ का क्या हुआ?

उ- फ़िल्म सेंसर में गयी हैं साल के मध्य में रिलीज होगी।

प्र- गालिब और मैं खुदी राम बोस हूँ दोनों में आपका बहुत छोटा रोल है। 

उ- फ़िल्म के लेखक धीरज मिश्र मेरे दस साल पुराने दोस्त है चापेकर ब्रदर्स भी मैंने उसी के कहने पर की थी जिसकी आज भी तारीफ होती है, मैं अपने दोस्त को न नही कह सकती।

प्र- चापेकर में आपके काम की तारीफ होने के बाद भी आपको बाहर की फिल्में ऑफर नही हुई? 

उ- इसके बारे में वे ही जवाब दे सकते हैं मुझे लगता हैं आजकल बॉलीवुड में लॉबिंग चल रही हैं मैं अच्छी फिल्में करना चाहती हूँ।

प्र – अब तक का सफर कैसा रहा?

उ- सफर तो लगातार जारी हैं अफ़सोस ये है कि शुरुआत में जिन लोगों के साथ काम किया अब वो इस वक़्त काम नही कर रहे हैं मैं कुछ साल बॉलीवुड से दूर रही नए लोग आ गए हैं जल्द ही सामंजस्य बैठ जाएगा।

Related posts

Leave a Comment