ऑस्कर अवॉर्ड्स 2018: बेस्ट फिल्म की रेस में ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने मारी बाजी

ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों एक्टर्स के फिल्मों में योगदान को याद किया गया।

लॉस एंजिल्स। सोमवार को हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में गैरी ओल्डमैन (डार्केस्ट ऑवर) को बेस्ट एक्टर और फ्रांसेस मैकडोरमंड (थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी) को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। मेक्सिको मूल के गुइलेर्मो डेल तोरो को ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया।

ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। डार्केस्ट अवर द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है। इसमें गैरी ओल्डमैन ने विंस्टन चर्चिल की भूमिका निभाई है। चर्चिल की लीडरशिप के चलते ही सेकंड वर्ल्ड वॉर में ब्रिटेन की जीत हुई थी।सैम रॉकवेल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला। उन्होंने फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी’ में एक पुलिस अफसर का रोल किया है।

इस साल ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को ऑस्कर के लिए 13 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेशट किया गया था, जिसमें से चार अवॉर्ड इस फिल्म ने लिए।

बेस्ट पिक्चर: ‘दे शेप ऑफ वॉटर’

लीड ऐक्ट्रेस: ”थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड ऐबिंग मिज़ौरी’ के लिए फ्रांसेस मकडोर्मंड

लीड ऐक्टर: फिल्म ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए गैरी ओल्डमैन

डायरेक्शन: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए गीयेरमो देल तोरो

ऑरिजनल सॉन्ग: ‘कोको’ में ‘रिमेम्बर मी’ के लिए (म्यूज़िक ऐंड लिरिक्स क्रिस्टेन ऐंडरसन) लोपेज और रॉबर्ट लोपेज

ऑरिजनल स्कोर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए अलेग्ज़ेंडर डिसप्लैट

बेस्ट सिनेमटॉग्रफी: ‘ब्लेड रनर 2049’ के लिए राजर्स ए. डीकेन्स

बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ‘गेट आउट’ के लिए जॉर्डन पील

अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘कॉल मी बाय यॉर नेम’ के लिए जेम्स आइवरी

लाइव ऐक्शन शॉर्ट: ‘द साइलेंट चाइल्ड’ के लिए क्रिस ओवरटन और रशेल शेनटॉन

डॉक्युमेंट्री शॉर्ट: ‘हेवेन इज़ अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405’ के लिए फ्रैंक स्टीफेल

फ़ॉरन लैंग्वेज फिल्मः ‘अ फैंटास्टिक वुमन’ के लिए डायरेक्टर सेबैस्टियन लेलियो

विज़ुअल इफेक्ट: ‘ब्लेड रनर 2049’ के लिए जॉन नेलसन, गेर्ड नेफज़र, पॉल लैम्बर्ट और रिचर्ड आर. हूवर

फिल्म एडिटिंग: ‘डनकर्क’ के लिए ली स्मिथ

बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्मः ‘कोको’, ली उनक्रिच और डार्ला के एंडरसन

ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टरः सैम रॉकवेल को ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउडसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए।

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेसः एलिसन जैनी को ‘आई, तान्या’ के लिए।

प्रॉडक्शन डिज़ाइन: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन

कॉस्ट्यूम डिजाइनः ‘फैंटम थ्रेड’ के लिए मार्क ब्रिजेस

मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः ‘डार्केस्ट आवर’ के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक

बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः ‘इकरस’ के लिए ब्रियान फोगेल और डैन को गन को मिला

साउंड एडिटिंगः ‘डनकर्क’ के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन

साउंड मिक्सिंगः ‘डनकर्क’ के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment