प्रियंका चोपड़ा ने बताई ऑस्कर 2018 में शामिल न होने की वजह

फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां हर साल बेसब्री से ऑस्कर अवॉर्ड्स का इंतजार करती हैं। 90वां अकैडमी अवॉर्ड्स समारोह में दुनिया भर के फिल्मी हस्तियों ने दस्तक दी। लेकिन भारतीय फैन्स को थोड़ा निराश होना पड़ा। दरअसल, सभी को क्वॉन्टिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा के रेड कार्पेट पर आने का इंतजार था लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दीं।
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2018 में शिरकत न करने की वजह बताई है। उन्होंने बताया कि वह बीमार हैं और इस वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पाई हैं। उन्होंने लिखा, मेरे सभी दोस्त जो नॉमिनेट हुए हैं, उन्हें शुभकामनाएं। मैं बीमार हूं लेकिन सभी को बिस्तर से ही मेरी शुभकामनाएं। विजेताओं के नाम जानने का इंतजार नहीं हो रहा।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पास अभी दो हॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स हैं। वह इजन्ट इट रोमांटिक और अ किड लाइक जेक में नजर आएंगी। इधर, खबर यह भी है कि वह ऐतराज के सीक्वल में भी नजर आएंगी।

Related posts

Leave a Comment