शूटिंग वर्ल्ड कप: मनु भाकर ने जीता दूसरा गोल्ड मेडल, भारत टॉप पर

मेक्सिको। इंटरनैशनल शूटिंग स्पॉर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार रात हुए मिक्सड इवेंट्स में भारत के नाम दो और मेडल आए। इसमें एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज शामिल है। भारत के लिए मिक्सड इवेंट का गोल्ड मेडल मनु भाकर और ओम प्रकाश मिथरवाल की टीम ने जीता। यह गोल्ड 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स इवेंट) में आया। मनु का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में गोल्ड जीता था। वह सिर्फ 16 साल की हैं।
भारत के लिए सोमवार का दूसरा मेडल (ब्रॉन्ज) दीपक कुमार-मेहुली घोष ने जीता था। उन्होंने 10 मीटर राइफल इवेंट (मिक्स इवेंट) में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में भारत के ही रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला चौथे स्थान पर रहे। भारत इस वर्ल्ड कप में अबतक सात मेडल जीत चुका है। इसमें 3 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत वर्ल्ड कप की मेडल टैली में अबतक टॉप पर है।
किसने जीता कौन-सा मेडल
1. शहजर रिजवी- 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) में गोल्ड मेडल
2. मनु भाकर- 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) गोल्ड
3. मेहुली घोष- ब्रॉन्ज
4. जीतू राय- 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) ब्रॉन्ज
5. रवि कुमार- 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) ब्रॉन्ज

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment