सीरिया। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउता में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हवाई हमले हुए। हिंसा में तेजी को देखते हुए फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाने की मांग की है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मृतकों की संख्या की ताजा रिपोर्ट में बताया है कि रूस समर्थित शासन के सुरक्षा बलों द्वारा दमिश्क के बाहरी इलाके में 18 फरवरी के बाद से किए जा रहे हमले में कम से कम 177 बच्चों के साथ अब तक 800 नागरिकों की मौत हो चुकी है।दूसरी तरफ रूस को भी मंगलवार को नुकसान का सामना करना पड़ा। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रूसी परिवहन विमान पश्चिमी सीरिया के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस पर सवार 32 लोगों की मौत हो गई। दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम मुख्य क्षेत्र पूर्वी घोउता में सुरक्षा परिषद द्वारा एक महीने के लंबे संघर्षविराम की मांग के बाद भी एक सप्ताह से ज्यादा समय से यहां बमबारी और झड़प जारी है। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मंगलवार को कम से कम 19 नागरिकों की मौत हुई। लगातार हो रहे हमले की वजह से फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष इकाई सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...