लखनऊ में 08 मार्च से होगा त्रिदिवसीय ‘वृहद रोजगार मेले’ का आयोजन

50 से अधिक निजी क्षेत्र की कम्पनियां 11000 बेरोजगारों को देगी रोजगार
लखनऊ। मॉडल कॅरियर सेन्टर, प्रशिक्षण सेवायोजन निदेशालय व क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा मोहनलालगंज लखनऊ के ’सूर्या इंजीनियरिंग कालेज’ में एक त्रिदिवसीय ’वृहद रोजगार मेले’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की 50 कम्पनियॉं लगभग 11000 रिक्तियों के साथ आईटी, सेवा, आटोमोबाइल, मैनुफैक्चरिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल, हॉस्पिटलिटी, इन्स्योरेन्स, बैंकिंग, सिक्यूरिटी, आदि क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिभाग करेंगी। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन राजेन्द्र प्रसाद ने आईपीएन को बताया कि इस मेले में सहारा व अपोलो हॉस्पिटल, स्पैन्सर, यश फूड्स (आर्यन्स, करी लीफ), ठाकुर पब्लिकेशन्स, एजेज जैसे स्थानीय नियोजक डॉक्टर, नर्स, एडिटर, मैनेजर, कैशियर, डेवेलपर, टेलीकॉलर जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ करेंगे। इसके अतिरिक्त इस मेले में जेनपैक्ट, टेलीपरफॉर्मेन्स, वेलस्पन, वर्धमान जैसे निजी क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित नियोजक इन तिथियों पर विभिन्न पदों पर बेरोजगारों के सेवायोजन हेतु उपलब्ध रहेंगे। इस मेले में लखनऊ, फैजाबाद व कानपुर मण्डलों के सभी जिलों के बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है। अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में आईडी (रोजगार मेला आईडी-745 महिला के लिए तथा रोजगार मेला आईडी-746 सभी के लिए) को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 08 मार्च को केवल महिला अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा तथा 09 व 10 मार्च को सभी अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया की जायेगी। अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया/साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित तिथि व समय पर अपने सीवी, पहचान-पत्र, समस्त मूल/छायाप्रति शैक्षणिक दस्तावेज व रंगीन फोटो सहित मेला स्थल पर उपस्थित हों।

Related posts

Leave a Comment