वॉशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि किम जोंग-उन के सौतेले भाई को मारने के लिए उत्तर कोरिया ने जहरीले रासायनिक पदार्थ ‘वीएक्स एजेंट’ का इस्तेमाल किया था और इस इसलिए अमेरिका ने उस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। रासायनिक पदार्थ वीएक्स एजेंट का इस्तेमाल रासायनिक हथियार के तौर पर किया जाता है। इसका प्रभाव इतना घातक होता है कि इससे व्यक्ति की तत्काल मौत हो जाती है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि 22 फरवरी को अमेरिका ने रासायनिक एवं जैविक हथियार नियंत्रण एवं युद्ध उन्मूलन अधिनियम (सीबीडब्लूअधिनियम) के तहत यह माना कि उत्तर कोरिया की सरकार ने कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम की हत्या के लिये वीएक्स एजेंट का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि उत्तर कोरिया की गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ लगाये गए ये नए प्रतिबंध मौजूदा प्रतिबंधों के अतिरिक्त हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका रासायनिक युद्ध हथियारों के इस्तेमाल की दृढ़ता से निंदा करता है।
Related posts
-
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही
चन्द्रकान्त पाराशर , एडीटर-ICN हिंदी लंदन 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब... -
अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना
अयोध्या: अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में सोमवार को फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही...