सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे तोगडिय़ा

सूरत। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा की कार को सूरत में पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तोगडिय़ा बाल-बाल बच गए। वह सूरत में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।  जानकारी के मुताबिक, तोगडिय़ा के साथ पायलट कार थी, लेकिन एस्कॉर्ट कार नहीं होने से ट्रक सीधे उनकी कार से जा टकराया। तोगडिय़ा ने घटना को हत्या की साजिश बताते हुए ड्राइवर से पूछताछ की मांग की है।  विहिप नेता तोगडिय़ा वडोदरा से सूरत पहुंचे थे, वहां से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। सूरत के कामरेज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार काफी दूरी तक घिसटते हुए चली गई। तोगडिय़ा ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा में होने के कारण उनकी कार के आगे व पीछे पायलट व एस्कॉर्ट कार चलती हैं, लेकिन घटना से पहले उनकी सुरक्षा में लगी एक कार बिना बताए हटा ली गई, जिससे यह हादसा हुआ। तोगडिय़ा ने हत्या की साजिश बताते हुए कहा कि इससे पहले भी उनको मारने की योजना थी, लेकिन वे बच गए। उन्होंने ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ व घटना की जांच की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment