नई दिल्ली। जहां देश में राजनेताओं की शानो-शौकत के किस्से आम होते हैं, ऐसे में एक राज्य के 25 साल तक मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार के पास रहने के लिए अपना घर तक नहीं है। त्रिपुरा का मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बाद अब पूर्व सीएम माणिक सरकार अपनी पत्नी पांचाली भट्टाचार्जी के साथ सीपीएम दफ्तर के ऊपर स्थित दो कमरों के फ्लैट में रहेंगे। साथ ही उन्होंने विधायकों के छात्रावास में रहने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर त्रिपुरा के नामित सीएम विप्लव देव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में माणिक सरकार सरकारी आवास और अन्य सरकारी सुविधाओं के हकदार हैं। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता को कैबिनेट स्तर की सुविधाएं मिलती हैं। उनके लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। माणिक सरकार ने अपनी पैतृक संपत्ति बहन को दे दी थी। वह भी पूर्व में पार्टी के दफ्तर में ही रहा करती थीं। सरकार की पत्नी जमीन जायदाद की मालिक हैं, लेकिन जमीन एक बिल्डर को दिए जाने से मामला विवादों में घिर गया है। वहां निर्माणधीन इमारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री, माणिक सरकार की संपत्ति बेहद कम थी। वह न सिर्फ अपनी सैलेरी का ज्यादा हिस्सा पार्टी को दान कर देते थे बल्कि सरकार द्वारा मिलने वाली ज्यादातर सुविधाएं भी नहीं लेते थे।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...