यमुना सिटी। जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट को दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के 45 जिलों से कनेक्ट करने के लिए ट्रांसपोर्ट और रूट की स्टडी की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत यमुना अथॉरिटी ने टर्म ऑफ रेफरेंस (टीओआर) तैयार किया है। स्टडी के लिए 15 दिन में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट से 150 किमी के दायरे में आने वाले दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लोग उड़ान भरेंगे। इन जिलों के लोगों को जेवर एयरपोर्ट तक किस तरह लाया जाए, इसके लिए रूट और ट्रांसपोर्ट की स्टडी की जाएगी। इसके लिए अथॉरिटी ने टीओआर तैयार कर लिया है। स्टडी के लिए अथॉरिटी 15 दिन में कंपनी का चयन कर लेगी। अरुणवीर ने आगे कहा, जेवर एयरपोर्ट को सड़क ओर रेल मार्ग से जोडऩे के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट की जरूरत है। ऐसे में कोशिश होगी कि दिल्ली और आसपास के जिलों के लोगों को मेट्रो और हाई स्पीड ट्रेन से 60 मिनट में जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचाया जा सके। जेवर को मेरठ हाई स्पीड ट्रेन से जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तराखंड के लोगों को लाभ मिल सके। जेवर और पालम एयरपोर्ट के बीच भी हाई स्पीड मेट्रो चलाई जाएगी।
Related posts
-
एसजेवीएन ने पुनः हासिल किया ग्रेट प्लेस टू वर्क® प्रमाणन
चन्द्रकान्त पाराशर, Editor-ICN दिल्ली/शिमला : सीपीएसयू नवरत्ना एसजेवीएन लि०को एक बार पुन: ग्रेट प्लेस टू वर्क®... -
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,...