15 मार्च को टीटीवी दिनकरन करेंगे अपनी पार्टी की घोषणा

चेन्नई। तमिलनाडु में लगातार बदल रहे राजनीतिक समीकरण के बीच अब टीटीवी दिनकरन ने भी अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को वह अपनी पार्टी और पार्टी के सिंबल का ऐलान करेंगे। सियासी पंडितों का मानना है कि दिनकरन के पार्टी बनाने से तमिलनाडु में एक और मजबूत प्रतिद्वंद्वी सामने आ जाएगा। दिनकरन का कहना है कि एआईएडीएमके पर कब्जा कर बैठे लोगों से छुड़ाने के लिए वह नई पार्टी बना रहे हैं।
इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी अपनी पार्टी की घोषणा कर चुके हैं। डीएमके, एआईडीएमके, कांग्रेस, बीजेपी सहित कुछ परंपरागत पार्टियां पहले से ही तमिलनाडु में सक्रिय है। आगामी विधानसभा चुनावों में इन दलों के साथ अब दिनकरन भी अपनी नई पार्टी लेकर चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि हाल ही में हुए उपचुनाव में दिनकरन आरके नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।
इस तरह डीएमके, एआईएडीएमके, रजनीकांत, कमल हासन के बाद दिनकरन भी चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। जयललिता की मौत के बाद राज्य में शुरू हुई उठापटक कब जाकर समाप्त होगी यह तो चुनाव के बाद ही कहा जा सकेगा। इससे पहले जब दिनकरन चुनाव जीते थे तो यह भी संभावना जताई जा रही थी कि वह अपने विरोधियों ओपीएस और ईपीएस की जोड़ी वाली सरकार को गिराने की पूरी कोशिश की थी।
दिनकरन अभी भी 22 विधायकों के समर्थन का दावा करते हैं, इनमें से 18 विधायकों को ऐंटी डिफेक्शन लॉ के तहत अयोग्य घोषित किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार गिराना उनके लिए आसान काम है लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं। माना जा रहा है कि ईपीएस और ओपीएस की पीएम नरेंद्र मोदी से करीबियां चुनाव आते-आते कुछ नया समीकरण भी बना सकती हैं।

Related posts