नरेश अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही जया बच्चन पर दिया विवादित बयान

उनका आगामी 2 अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की। उन्हें भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के स्थान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा की सदस्यता प्रमाणपत्र दिया। साथ ही उन्हें बुके दिया। नरेश अग्रवाल राज्यसभा का टिकट न दिए जाने के चलते पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे।
 

फिल्मों में डांस और रोल करने करने वाली से सपा ने की तुलना: नरेश

नरेश अग्रवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बसपा से गठबंधन और जया बच्चन को टिकट दिए जाने को लेकर वह चिंतित हैं। जया बच्चन को टिकट दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मों में डांस और रोल करने करने वाली से उनकी तुलना कर दी गई। इतना ही नहीं बसपा से गठबंधन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के जरिए एक क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत से भी खुद को हटा दिया है। जबकि 2012 में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से सरकार में आई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment