बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन रेड करते नजर आएगी अपनी आगमी फ़िल्म ‘रेड’मे इनकम टैक्स ऑफिसर के दमदार किरदार में नज़र आनेवाले है।उनकी हर फ़िल्म की तरह यह भी काफी जुनून से भरी है अजय देवगन के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान फ़िल्म और अपनी बातो के मुख्य अंश पेश है
फिल्म रेड से कैसे जुड़ना हुआ ?
मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी थी और रीयलघटनाओ पर आधारित कहानी है , जिसकी वजह सेमैं हाँ कहा, और मुझे कहाँ पसंद आयी.
किरदार के बारे में बताएं ?
मेरा किरदार अमय पटनायक का है जो की इनकाटैक्स ऑफिसर है और 80 के दशक में किस तरहसे एक बहुत बड़ी रेड मारी गयी थी , उसी के इर्दगिर्द यह फिल्म घूमती है.
कभी आपके घर पर रेड पड़ी ?
हाँ , एक बार मेरे यहां भी रेड पड़ी थी मुझे लगता हैवह 90 के दशक की बात थी हालांकि मैं शहर मेंनहीं था मैं कहीं बाहर फिल्म की शूटिंग कर रहा था,रेड लगभग 2 दिन चली थी लेकिन अंततःऑफिसर्स को कुछ नहीं मिला.
डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के साथ काम कैसारहा ?
वो बहुत ही सीधा इंसान है , लेकिन काम बहुतअच्छा करता है, राजकुमार का डायरेक्शन सेन्सबहुत बढ़िया है .
रेड फिल्म के गाने काफी सराहे जा रहे हैं ?
हाँ मुझे अच्छे लिखे हुए गाने काफी पसंद आते हैं ,अभी तक रिलीज हुए दोनों गाने जबरदस्त हैं औरअच्छे भी लग रहे हैं .
आपका घर पे क्रिटिक कौन है
मेरे काम के बारे में काजोल से ज्यादा मेरी बेटीनीसा क्रिटिक है वह सब कुछ बोल देती है उसे कैसीभी फिल्म लगती है
इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम ख़त्म हो रहा है ?
मुझे लगता है कि स्टार सिस्टम अब पहले जैसा नहींरहा हम लोग लकी थे कि हमारे फैंस काफी रॉयल थेजो आज भी है और आजकल के जो दर्शक हैं वहकाफी सोच समझकर के फिल्मों को देखने काचयन करते हैं यही कारण है कि अब वही फिल्मेंबनानी होंगी जिन्हें दर्शक सिनेमाघर तक जा कर केदेखना पसंद करें.
सिंघम और गोलमाल की अगली किश्त आएगी?
दोनों फिल्मों की अगली कहानी भी जल्द सुनने कोमिलेगी बस हमें इंतजार है एक अच्छी स्क्रिप्ट का.स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.