लखनऊ। श्रीराम मंदिर के निर्माण का विवाद अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इस बीच क्षत्रिय राजपूत महासभा ने अयोध्या में राजमहल बनाने की पहल की है। संगठन के अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा का कहना है कि अब तक राम मंदिर बनाने के नाम पर हमें ठगा गया। अब इस मुद्दे पर श्रीश्री रविशंकर ने भी नौटंकी शुरू कर दी है। हम अयोध्या में विवादित स्थल के आसपास भव्य राजमहल बनाने की कवायद कर रहे हैं। इसके लिए शनिवार से ही श्रीराम नगरी में दो दिवसीय अधिवेशन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के क्षत्रिय संगठनों को एक मंच पर बुलाकर इस मुद्दे पर सार्थक चर्चा कराई जाएगी। प्रेस क्लब सभाकक्ष में दोपहर में क्षत्रिय राजपूत महासभा की ओर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में करणी सेना के भी पदाधिकारी जुटे और एक साथ सभी ने योजना के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार को शाम चार बजे अधिवेशन समाप्त होगा। इस दौरान राजमहल बनाने के नक्शे, भूमि और अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी। उनसे सवाल हुआ कि क्या सरकार की ओर से इसके लिए परमीशन मिला है, अध्यक्ष ने कहा कि विवादित धर्मस्थल का ढांचा गिराने के लिए भी तो सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। चंदा भी किसी के परमीशन से नहीं जुटाया जा रहा था, फिर राजमहल बनाने के लिए किसी से पूछने या अनुमति लेने की क्या जरूरत है।
Related posts
-
काकोरी ट्रेन एक्शन के सौवें वर्ष पर दस्तावेजों की लगी प्रदर्शनी
क्रांतिगाथा ———————— – काकोरी एक्शन और भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के सही इतिहास और विरासत से कराया... -
कुरआन मजीद पर यह लिखकर अशफाक ने चूमा था फांसी का फंदा
डॉ. शाह आलम राना, एडीटर-ICN HINDI लखनऊ : अशफाक उल्ला खां एक ऐसे क्रांतिवीर जो वतन... -
बलिदान दिवस पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शाहजहांपुर। बलिदान दिवस पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने टाउन हॉल स्थित...