नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुखमय यात्रा के लिए हर प्रकार की सहायता मुहईया करवाने के लिए प्रयत्नशील है। वहीं अब रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी सुविधा प्रदान की है। रेलवे ने यात्रा आरक्षण फार्म में एक और कॉलम बढ़ा दिया है। बच्चों के लिए कंफर्म सीट नहीं लेने पर आरक्षण फार्म में इस विकल्प को चुन सकते हैं। रेलवे 5-12 साल की उम्र तक के बच्चों को सीट मुहैया कराने पर पूरा किराया वसूलता है। अगर इस उम्र के बच्चों को हॉफ टिकट पर यात्रा करानी हो तो सीट नहीं दी जाती है। इसी को ध्यान में रख रेलवे ने आरक्षण फार्म में भी बदलाव किया है। बता दें कि मंत्रालय अभी ऑनलाइन आरक्षित टिकट बुक कराने पर इसकी सुविधा दे रहा था। अब यह टिकट काउंटर से लिए जाने वाले टिकट पर भी लागू होगा। बस लोगों को आरक्षण फार्म में जोड़े गए अतिरिक्त कॉलम में एनओएसबी लिखना होगा। रेलवे बोर्ड ने मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक को बदलाव करने के निर्देश दे दिए हैं।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने दी ये बड़ी सुविधा, किया ये बदलाव
