हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने उन सभी मस्जिदों के लिए अनुदान को मंजूरी दे दी है, जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। अनुदान के लिए आयोजित किए गए चेक वितरण कार्यक्रम में डेप्युटी चीफ मिनिस्टर मोहम्मद महमूद अली, गृहमंत्री नयनि नरसिम्हा रेड्डी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक किशन रेड्डी समेत डीएम और डेप्युटी मेयर बाबा फसिउद्दीन ने हिस्सा लिया। हैदराबाद के डीएम ने 196 मस्जिदों की मरम्मत के लिए सहायता राशि मुहैया कराई। मस्जिद प्रबंधन समितियों को चेक वितरण शनिवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के गृहमंत्री नयनि नरसिम्हा रेड्डी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ही हैं जिन्हें मुस्लिमों की फिक्र है। उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यक आवासीय स्कूलों में पढऩे वाले अल्पसंख्यक बच्चों को स्कॉलरशिप दी है। यही नहीं, उनकी ओर से अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए स्कॉलरशिप दी जा रही है।उपमुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने मुसलमानों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर को धन्यवाद दिया।
मस्जिदों की मरम्मत के लिए तेलंगाना सरकार ने जारी किया अनुदान
