खाते में अचानक आ गए 10 करोड़, खाता ब्लॉक

नई दिल्ली। यदि 9,99,99,999 रुपये अचानक किसी के अकाउंट में जमा होने का मेसेज आ जाए तो कोई भी दंग रह जाएगा। ऐसा ही हुआ जब इस तरह का मेसेज एक मोबाइल शॉप चलाने वाले के फोन पर आया। युवक को यकीन ही नहीं हुआ कि वह सच में पल भर में करोड़पति बन गया है। अकाउंट में 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपये देख उसके क्या परिवार तक के होश उड़ गए, लेकिन करोड़पति बनने की खुशी भी पल भर रही। युवक ने पैसे निकालने चाहे तो पता चला अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। खबर फैली तो घर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
विनोद कुमार परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं। घर के पास ही एक मोबाइल शॉप चलाते हैं। विनोद ने बताया की जहांगीरपुरी एसबीआई ब्रांच में उनका सेविंग अकाउंट है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे रकम जमा होने का एसएमएस आया। एसएमएस देख होश उड़ गए, भला इतनी बड़ी राशि उनके अकाउंट में कौन जमा करा सकता है। रुपये कहां से आए, यह कुछ पता नहीं था।
थोड़ी देर तक मेसेज को मजाक समझते रहे। इसकी जानकारी अपने दोस्तों इंद्रमणि तिवारी, संजय जायसवाल, राम निवास चौधरी और विजय गुप्ता को दी।सभी ने एटीएम जाकर बैलेंस चेक करने को कहा, क्योंकि रविवार का दिन होने से बैंक बंद था। विनोद बारी-बारी से कई एटीएम पहुंचे, जहां पता चला कि रविवार दोपहर 2:08 बजे अकाउंट में 9,99,99,999 रुपये जमा हुए हैं। जब विनोद ने पैसे निकालने की कोशिश की, तब तक अकाउंट ब्लॉक हो चुका था। सोमवार सुबह विनोद पासबुक लेकर बैंक पहुंचे। भीड़ अधिक देख बैंक के बाहर से ही वापस आ गए।
विनोद ने बताया कि उन्हें किसी जरूरी काम से कहीं जाना था। मंगलवार को ब्रांच मैनेजर से मिलेंगे। अकाउंट में करोड़ो रुपये कहां से आए, इसकी जानकारी लेंगे। वहीं बैंक खाते को अनब्लॉक कराने के लिए आवेदन देंगे। विनोद के अकाउंट में करोड़ों रुपये आने की खबर इलाके में आग की तरह फैली। भीड़ विनोद के घर जुटने लगी। सोमवार को भी विनोद के पास लोगों का आना-जाना लगा रहा। हर कोई विनोद से मजाक करता दिखा, कोई बंगला तो कोई कार खरीदने की बात कह रहा था।

Related posts