नई दिल्ली। देश के विमानन क्षेत्र की ऊँची उड़ान फरवरी में लगातार 42वें महीने जारी रही और हवाई यात्रियों की संख्या 24.14 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ सात लाख से ज्यादा रही। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, फरवरी में एक करोड़ साल लाख 44 हजार लोगों ने हवाई यात्रा की जबकि पिछले साल फरवरी में यह संख्या 86 लाख 55 हजार रही थी। यह लगातार 42वां महीना है जब घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या दहाई अंक में बढ़ी है। साल के पहले दो महीने में जनवरी और फरवरी के दौरान हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21.80 फीसदी बढ़कर दो करोड़ 22 लाख 09 हजार पर पहुँच गयी। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 39.9 प्रतिशत रही और 42.90 लाख यात्रियों ने इसकी सेवा ली। जेट एयरवेज 14.6 प्रतिशत के साथ दूसरे और एयर इंडिया 13.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी 12.4 प्रतिशत, गोएयर की 9.5 प्रतिशत, एयर एशिया की 4.2 प्रतिशत और विस्तारा की 3.6 प्रतिशत रही।
Related posts
-
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030... -
नोटबंदी,आधार से डिजिटल भुगतान को मिला प्रोत्साहन: आरबीआई
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन मिला और आधार कार्ड से... -
ब्याज दर में कटौती कर सकता है रिजर्व बैंक
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में 0.25...