महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कर रहे 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी

कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन को तैयार?
मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के भारतीय जनता पार्टी के विरोधी दलों से 2019 के लिए एकजुट होने की अपील के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। पार्टी के अंदर मौजूद सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
राज ठाकरे ने रविवार को शिवाजी पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने 2019 में मोदी-मुक्त भारत बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करना भारत की तीसरी आजादी होगी।
पार्टी के सूत्र के मुताबिक जिस तरह से राज ने बीजेपी पर हमला किया है, कोई शक नहीं रह जाता कि पार्टी कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन करने वाली है। इससे पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ पिछले शनिवार को 40 मिनट तक चली राज की बातचीत भी इसी ओर इशारा करती है।
ऐसा हुआ तो शिवसेना पर दबाव
पार्टी के एक नेता का मानना है कि एमएनएस के ऐसा करने से शिवसेना 2019 के चुनाव अकेले लडऩे के इरादा छोड़ देगी और चुनाव से पहले बीजेपी के साथ मिलकर हिंदुत्व वोटबैंक को साधने की कोशिश करेगी। अगर राज ठाकरे कांग्रेस-एनसीपी के साथ जुड़ते हैं तो तीनों मिलकर मराठी वोटबैंक पर निशाना लगाएंगे। इसे देखते हुए शिवसेना कोई रिस्क नहीं लेगी। उसे बीजेपी के साथ हाथ मिलाना ही पड़ेगा। यही बात बीजेपी पर भी लागू होती है।
कांग्रेस गठबंधन करने के लिए एनसीपी के साथ बातचीत शुरू कर चुकी है। हो सकता है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार एमएनएस अपने साथ शामिल करने में सफल हो जाएं। शरद पवार की कोशिश स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और सांसद राजू शेट्टी को भी अपनी ओर करने की फिराक में हैं।
किसानों को बनाया जाएगा मुद्दा
जानकारों की मानें तो कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन खेती और किसानों की हालत को मुद्दा बनाने की कोशिश करेंगे। हो सकता है कि धुले के किसान धर्मा पाटिल की आत्महत्या को आगे रखकर बीजेपी-शिवसेना राज पर सवाल उठाने की कोशिश की जाए। हाल ही में हुआ किसान मार्च भी विपक्ष के पास एक बड़े मुद्दे के रूप में मौजूद है।
राज ठाकरे के आने से मराठी लोगों को भी अपनी ओर करने की कोशिश की जा सकती है। राज के हालिया भाषण से बीजेपी बी काफी तिलमिलाई है। बीजेपी के मुंबई प्रवक्ता आशीष शेलर ने कहा है कि राज को एमएनएस के वोटों की चिंता करनी चाहिए, जो कम होने वाले हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts