नई दिल्ली। निदाहास ट्रोफी के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन कार्तिक ने कवर्स के ऊपर से छक्का लगाकर टीम को अविश्वसनीय सी लगने वाली जीत दिला दी। कई लोगों को इसे देखकर शारजाह में खेले गए उस मैच की याद ताजा हो गई होगी जिसमें जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर लगाया था।ऐसा होना कोई हैरानी की बात भी नहीं है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दो ही मौके आए हैं जब आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर किसी टीम ने कोई खिताब जीता हो। पहली दफा 1986 में शारजाह में भारत को मायूस होना पड़ा था जब चेतन शर्मा की गेंद को जावेद मियांदाद ने सिक्स लगाकर पाकिस्तान को ऑस्ट्रलेशिया कप दिला दिया था। 32 साल बाद दिनेश कार्तिक ने वही कारनामा भारत के लिए किया जब उन्होंने बांग्लादेश के सौम्य सरकार की गेंद को बाउंड्री के बाहर उड़ाकर भारत को निदहास ट्रोफी दिलाई।वर्ल्ड कप क्रिकेट इतिहास में पहली हैटट्रिक लेने वाले चेतन ने बातचीत में कार्तिक के सिक्स को मियांदाद के सिक्स पर तरजीह देते हुए कहा, कार्तिक का सिक्स ज्यादा बेहतर था। किस मायने में बेहतर/ इस सवाल पर चेतन ने कहा, मियांदाद ने मेरी गेंद पर मिडविकेट पर सिक्स लगाया था जबकि डीके ने कवर्स के ऊपर से मारा। इतने दबाव में कवर्स पर सिक्स लगाना आसान नहीं होता।चेतन ने अपनी उस गेंद को याद करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में बोलर हमेशा यॉर्कर लेंग्थ की गेंद डालने की कोशिश करता है लेकिन सही तरीके से न पडऩे पर उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...