इराक से भारतीयों का शव आने में अभी लगेंगे 8-10 दिन

नई दिल्ली। इराक में मारे गए 39 लोगों के पार्थिव शरीर को लाने के लिए अगले सप्ताह विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इराक के लिए रवाना होंगे। बता दें कि सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में दिए बयान में ही इसकी घोषणा की थी। मंगलवार को भी जनरल सिंह ने कहा था कि इराक में कानूनी प्रक्रिया पूरी होने में 8-10 दिन लगेंगे, जिसके बाद ही शवों को भारत वापस लाया जा सकेगा।मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि पार्थिव शवों को इराक से बुधवार को ही वापस लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने ऐसी खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि शवों को आने में अभी वक्त लगेगा। जैसे ही इराक में सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, उसके बाद ही शव लाने का इंतजाम किया जाएगा और मंत्रालय इसकी सूचना देगा।बता दें कि विदेश मंत्री ने बताया था, 39 लोगों के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपा जाएगा, जिसके बाद ही सरकार उन्हें क्लोजर रिपोर्ट देगी। विमान पहले पंजाब जाएगा। वहां हिमाचल और पंजाब के मृतकों के परिवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। इसके बाद विमान बिहार और फिर पश्चिम बंगाल जाएगा। इराक में मृतक लोगों में से 31 पंजाब और हिमाचल के हैं और बाकी लोग बिहार और बंगाल के हैं।

Related posts