बस नदी घाटी में गिरी, ड्राइवर समेत 19 लोगों की मौत

मनीला। फिलीपींस की राजधानी के दक्षिण में एक बस फिसलकर नदी घाटी में गिर गई, जिसमें बस ड्राइवर समेत करीब 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे पुलिस एलिक्स गो ने बताया कि शायद तकनीकी खराबी के कारण चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। ओक्सिडेन्टल मिन्दोरो प्रांत के सब्लायन शहर में कल रात हुए इस हादसे में 17 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।पुलिस अधिकारी इयान विलनोसा ने आज (21 मार्च) बताया कि मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। विलनोसा ने बताया कि जिस सड़क पर हादसा हुआ, वह घुमावदार थी और जिस जगह पर हुई, वहां मरम्मत का काम चल रहा था। फिलीपीन में इस तरह का सड़क हादसा साल 2013 में हुआ था, जब एक ट्रक ने ढलान वाली एक सड़क पर यात्रियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 44 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ट्रक की टक्कर लगने से बस का ड्राइवर नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही दो बसों से टकरा गई। हादसे में चार बच्चों की भी मौत हुई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts