दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक व्यस्त बाजार में मोर्टार से हमला किया। पूर्वी दमिश्क के काशकौल बाजार क्षेत्र में हुए इस हमले में करीब 35 लोगों की मौत हो गई। यहां सीरिया की सेना और उसके सहयोगियों द्वारा पिछले एक महीने से भारी बमबारी हो रही है। सेना का कहना है कि पूर्वी घौता पर कब्जा करने वाले विद्रोही बार-बार राजधानी दमिश्क में सरकार के नियंत्रण वाले जिलों में आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। मंगलवार (20 मार्च) को विद्रोहियों के कब्जे वाले कस्बे दोमा के नागरिक सुरक्षा बचाव कर्मियों ने कहा है कि आवसीय इलाकों में सीरिया और रूस के हवाई हमलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 से अधिक नागरिक मारे गये हैं। दोमा नागरिक काउंसिल के प्रमुख इयाद अबदेल अजीज ने कहा कि राजधानी दमिश्क में विनाशकारी हालात हैं। डेढ़ लाख नागरिकों के तहखानों में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालात अगर सच में ऐसे ही रहे, तो हालात और भी भयंकर हो सकते हैं, सुरक्षा बलों ने पूर्वी घौटा में अपना अभियान तेज करते हुए विद्रोहियों के गढ़ वाले सबसे बड़े शहर का संपर्क काट दिया है। पिछले एक महीने के दौरान 1000 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं।सरकारी सैनिकों और सहयोगी मिलिशिया ने 18 फरवरी को पूर्वी घौटा के लिए अपना सैन्य अभियान शुरू किया और आधे से ज्यादा हिस्से में बढ़त बना ली थी। हिंसा रोकने का वैश्विक आह्वान भी बेअसर रहा. ‘बांटो और आक्रमण करो’ की रणनीति के तहत हमला करते हुए विद्रोहियों के क्षेत्रों पर कब्जा किया गया। बीते सप्ताह ही दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर सेना और रूसी हवाई हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, उत्तरी सीरिया में कुर्द के कब्जा वाले शहर पर हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए थे। कुल मिलाकर हवाई हमले में कम से कम 68 नागरिकों की मौत हुई थी। सीरिया में 7 सालों से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है, जंग पर नजर रखने वाले संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जा वाले पूर्वी घौटा में सीरियाई और रूसी विमानों ने कफ्र बाटना में बमबारी की।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...